Skip to main content

Posts

Showing posts with the label not start paper plate making machine

पेपर प्लेट की बिजनेस स्टार्ट कर के लोग क्यों बर्बाद हो रहे हैं

नमस्कार दोस्तों जैसा कि आपने हेडिंग देखा जिसमें हम लोगों ने बताया कि पेपर प्लेट मेकिंग का जो मशीन है वह खरीद के और गांव देहात में लोग इसका बिजनेस स्टार्ट करके कैसे बर्बाद हो रहे हैं ! कुछ लोग अच्छा सपना दिखाकर और इन मशीनों को भेज देते हैं साथ में कुछ रोमांटिक एल दे देते हैं और उनको आसानी से दिखा देते हैं कि कहां पर मार्केट मिलेगा और कैसे आप इनको बीच पाएगा ऐसे लोगों के झांसे में पढ़कर जिनको कभी बिजनेस का कोई एक्सीडेंट नहीं होता है जिन्होंने आज तक कोई एक चींटी तक नहीं मारी ना कोई एक सामान बेचा है ऐसे लोग तैयार हो जाते हैं!  मार्केटिंग के फिल्म बनाने के लिए जो मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग दोनों एक साथ करेंगे और जमकर पैसा कमाएंगे मगर दोस्तों मैं बताऊं इतना आसान रास्ता नहीं है बनाना बहुत आसान है मगर बेचना उतना ही मुश्किल काम है और बेचना सबके बस की बात नहीं है इस वजह से कई लोग मशीन तो लगा लेते हैं मगर समान नहीं बेच पाने की वजह से 1 साल के अंदर ही यह बिजनेस छोड़ देते हैं और कम से कम उनका दो से ₹400000 कम से कम मिनिमम जो है ! वह बर्बाद होता है और इसके कारण उनको फिर दोबारा कोई ...