Skip to main content

Posts

Showing posts with the label जॉनसन एंड जॉनसन ने बंद किया आपने टेलकम पाउडर का बिजनेस

जॉनसन एंड जॉनसन ने क्यों बंद किया अपने पाउडर का कारोबार !

नमस्कार दोस्तों एक बहुत बड़ी खबर आई है सामने कि जैसा आप देख रहे हैं कि जॉनसन एंड जॉनसन एक बहुत बड़ी तेल कंपनी थी जो पाउडर बनाती थी इंडिया में और खासकर बच्चों के सेगमेंट में यह पाउडर बनाती थी और सप्लाई करती थी मगर अचानक ही इसने अपना जो लाइसेंस है !  वह मुंबई में एफडीआई के सामने सरेंडर कर दिया है और मुंबई में अपना जो प्लांट है इन लोगों का बंद कर दिया है !  टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की गई है। एनबीटी की खबर में कहा गया है भारत में बेबी पाउडर का निर्माण बंद करने का निर्णय टैल्क आधारित से कॉर्नस्टार्च आधारित बेबी पाउडर पर स्विच करने के ग्लोबल कदम का हिस्सा था। जॉनसन एंड जॉनसन का यह कदम कंपनी की ओर से बेबी पाउडर का उत्पादन जारी रखने के लिए महाराष्ट्र फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के खिलाफ अदालती लड़ाई जीतने के कुछ महीनों के भीतर आया है।  एफडीए कमिश्नर अभिमन्यु काले ने पुष्टि की है कि 22 जून को एक एप्लीकेशन देकर अपने मुलुंड प्लांट में बेबी पाउडर का उत्पादन बंद करने की मांग की थी। कंपनी के लाइसेंस के तहत तीन तरह के लाइसेंस बनाए जाते थे। ...