Skip to main content

Posts

Showing posts with the label WHICH IS GOOD BUSINESS OR JOB
 सबसे बेहूदा सरकारी नौकरी IN INDIA कौन सी है? मेरे पास नौकरी करने का 2 साल से ज्यादा का अनुभव है हालाँकि अब मैं नौकरी नहीं करता हु मगर उस अनुभव के आधार पर कुछ बाते बता रहा हु। कई लोगो को लगता है की वो नौकरी की कमाई खा रहे है मगर बहुत ही दुखद मगर सच्चाई यह है की ज्यादातर लोगो को नौकरी धीरे धीरे खा रही होती है। PEOPLE BECOME TRAP IN GOVERMENT JOB  नौकरी चाहे सरकारी हो या प्राइवेट अच्छे, EVERY JOB HAVE 2 PARTS GOOD AND BAD. अगर नौकरी में काम के दौरान मानशिक तनाव से गुजर रहे है तो दोस्त बहुत ही गट्टर वाली नौकरी कर रहे हो और इस सच को स्वीकारो और तुरंत वहा से निकलो। अगर आप सोच रहे है की पैकेज अच्छा है और इस तरह का तनाव इतने पैसो के लिए झेला जा सकता है तो आप पूर्णयता गलत है। आपके तनाव वाली नौकरी का दुष्प्रभाव आपके परिवार वाले झेलते है आपकी बीबी या आपके पति या आपके बच्चे या आपके माता पिता या आपके दोस्त। और काम के दौरान जो गुस्सा और मानसिक तनाव आपके बॉस के कारन आपके ऑफिस के काम के कारन आता है उसे तो आप अपने बॉस पर या ऑफिस में निकाल नहीं सकते। इसीलिए गुस्सा हमेशा अपने कमजोर पर ही निकलता...