नमस्कार दोस्तों जैसा कि आपने हेडिंग देखा जिसमें हम लोगों ने बताया कि पेपर प्लेट मेकिंग का जो मशीन है वह खरीद के और गांव देहात में लोग इसका बिजनेस स्टार्ट करके कैसे बर्बाद हो रहे हैं !
कुछ लोग अच्छा सपना दिखाकर और इन मशीनों को भेज देते हैं साथ में कुछ रोमांटिक एल दे देते हैं और उनको आसानी से दिखा देते हैं कि कहां पर मार्केट मिलेगा और कैसे आप इनको बीच पाएगा ऐसे लोगों के झांसे में पढ़कर जिनको कभी बिजनेस का कोई एक्सीडेंट नहीं होता है जिन्होंने आज तक कोई एक चींटी तक नहीं मारी ना कोई एक सामान बेचा है ऐसे लोग तैयार हो जाते हैं!
मार्केटिंग के फिल्म बनाने के लिए जो मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग दोनों एक साथ करेंगे और जमकर पैसा कमाएंगे मगर दोस्तों मैं बताऊं इतना आसान रास्ता नहीं है बनाना बहुत आसान है मगर बेचना उतना ही मुश्किल काम है और बेचना सबके बस की बात नहीं है इस वजह से कई लोग मशीन तो लगा लेते हैं मगर समान नहीं बेच पाने की वजह से 1 साल के अंदर ही यह बिजनेस छोड़ देते हैं और कम से कम उनका दो से ₹400000 कम से कम मिनिमम जो है !
वह बर्बाद होता है और इसके कारण उनको फिर दोबारा कोई बिजनेस करने की हिम्मत नहीं होती है
इससे रास्ता यह निकलता है कि आप कभी भी कोई बिजनेस कीजिए तो सबसे पहले उसको देखें कि उस मटेरियल को आप कहां बीच पाएंगे और आप को बेचने का एक्सपीरियंस है कि नहीं है अगर बेचने का एक्सपीरियंस नहीं है तो किसी एक्सपर्ट को अपने साथ रखें जो चीजों में सलाह दे पाए और बिकवा पाए उसके बाद ही कोई मिल फैक्ट्री का काम कीजिए नहीं तो पहले किसी का डीलरशिप लेकर कुछ सामान भेजिए और जब मार्केट बन जाए फिर मैंने तो वह बिजनेस के लिए आएगा उसके बाद में निकले तो उसमें आप को बर्बादी के अलावा कुछ नहीं लगेग
Mrityunjay Singh
Business consultant
9230222490
Comments