नमस्कार दोस्तों हम लोग इस ब्लॉक में आज बात करने वाले हैं कि किस तरीके से सीबीएसई का एक नया रूल रेगुलेशन आया है जिससे लोगों को काफी राहत मिली है !
एजुकेशन हमारे देश में एक बिजनेस का बहुत बड़ा संसाधन बन गया है और स्कूल इसमें खास करके उनकी स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ लोगों को किताब कॉपी पेंसिल जूते सारी चीजें बेचने जाने लगी थी और यह एक गलत चीजें इसमें गरीब लोगों को मजबूर किया जाता था कि आपको इसी दुकान से इसी स्कूल से यह किताबी खरीदना है यह जूता ही खरीदना है तो इससे काफी लोग नाराज थे और लोग बार-बार इसकी कंप्लेंट भी कर रहे थ!
इन सब चीजों को देखते हुए सीवीसी ने अपना एक नया ऑर्डर निकाला है अगस्त महीने में 2023 में कि अगर कोई भी स्कूल अपने बच्चों को और यह बताता है कि आपको इधर से ड्रेस खरीदना है या अपना किताब कॉपी जबरदस्ती उसको भेजता है तो फिर उसका लाइसेंस जो है या रजिस्ट्रेशन जो है गवर्नमेंट उसको कैंसिल कर सकती है तो अभी स्कूल सावधान हो जाएंगे और इससे क्या होगा थोड़ी चीजें कंट्रोल में आएंगी जो एक्स्ट्रा प्राइस लोग लेते थे वह हो सके व्यवस्था आगे इनकी बंद हो जाए !
दोस्तों हम लोग स्कूल का रजिस्ट्रेशन से लेकर सारा काम करवाते हैं अगर आप भी अपने एरिया में प्ले स्कूल खोलना चाहते हैं या कंप्यूटर विकेट कोई काम करना चाहते हैं या स्कूल का रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो आप हम लोगों से संपर्क कर सकते हैं यह सब सुविधा प्राप्त करने के लिए
Education consultant
9230222490
Comments