दोस्तों नमस्कार मैं मृत्युंजय आपका स्वागत करता हूं हमारे इस ब्लॉक में
जैसा कि हमने हेडिंग में बताया है कि अगर आपकी का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको किन-किन लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी उसके बारे में हम एक-एक करके विस्तार से आपको बताएंगे
1) सबसे पहले आपको कोई भी अपना एक कंपनी खोलना पड़ेगा कंपनी कोई भी हो सकता है प्रोपराइटरशिप भी हो सकता है पार्टनरशिप भी हो सकता है या प्राइवेट लिमिटेड भी हो सकता है
2) उसके बाद आपको उस कंपनी के नाम से जीएसटी भी निकलवाना पड़ेगा और एक करंट अकाउंट भी खोलना पड़ेगा
3) इसके बाद आप अपना जीके बिजनेस का जो फसाई लाइसेंस होता है एफएसएसएआई लाइसेंस फूड लाइसेंस भी इसको बोला जाता है यह लाइसेंस आपको लेना पड़ेगा
4) आप जिस ब्रांड के नाम से अपना बिजनेस चलाना चाहते हैं या घी का मार्केट चलाना चाहते हैं उस ग्रैंड को आपको ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा गवर्नमेंट ऑफ इंडिया से
5) इसके साथ आप आइसो 9001 2015 का जो सर्टिफिकेशन होता है वह भी ले सकते हैं अपनी क्वालिटी को मेंटेन करने के लिए और अपने बिजनेस को एक अच्छा सिस्टम देने के लिए
6) इसके अलावा आप उद्यम का सर्टिफिकेशन ले सकते हैं ताकि आप कभी भी फ्यूचर में अगर बिजनेस को बड़ा करें तो लोन लेने में आपको दिक्कत ना हो और आपको सब्सिडी भी मिले सरकार की तरफ से
अगर आप भी का व्यापार करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क कर सकते हैं हम लोग पूरी तरीके से बिजनेस को खड़ा करने में मदद करते हैं लाइसेंस बनवाने से लेकिन बाकी चीजों में भी
Mrityunjay Singh
9230222490
Business consultant
Comments